T20 WC 2021: India will take on England in very first warm-up game | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-18 516

In the T20 World Cup, the practice matches have started from today, in which the team of Super 12 will be seen clashing with each other. A total of 4 practice matches will be played on this day, in which India will face England. Both the teams are considered as strong contenders to win the T20 World Cup. This practice match is going to be very important for both the teams, especially for India who have to choose their best playing. There are many such faces in India's team at this time, who are not considered part of the possible 11 in the first match against Pakistan, in such a practice match with England can give a lot of help to India.

टी20 विश्व कप में आज से अभ्यास मैचों की शुरुवात हो गई है जिसमे सुपर 12 की टीम आपस में भिड़ती नज़र आएंगी। आज के दिन कुल 4 अभ्यास मुकाबले खेले जाएंगे जिसमे भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा। दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप को जीतने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ये अभ्यास मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है ख़ास कर भारत के लिए जिन्हे अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग का चुनाव करना है। भारत की टीम में इस वक़्त कई ऐसे चेहरे है जिन्हे पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले मुकबले में संभावित 11 का हिस्सा नहीं माना जा रहा है ऐसे में इंग्लैंड के साथ होने वाला अभ्यास मुकाबला भारत को काफी मदद दे सकता है।

#T20WorldCup2021 #IndvsEngWarmUp #IndvsEngLive